Corona Virus : उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत आज इन राज्यों में कितने नए मामले आए देखिए

0
243
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। Corona virus : भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 10 लाख पहुंचने वाली है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कुल 3,26,826 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है. अब तक कुल 1,27,39,490 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है जो भारत में प्रति मिलियन 9231.5 टेस्ट को दर्शाता है. आइए जानते हैं आज किस राज्य में कितने मामले आए.

ये भी पढ़ें Corona Virus : भारत में कोरोना का कोहराम, पिछले 24 घंटों में 32,695 नए मामले आए

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2083 नए मामले आए और 932 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया. राज्य में कोरोना सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,720 हो गई है.

corona virus

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कोरोना के आज 8,641 नए मामले आए हैं अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,14,648 है और मरने वालों की संख्या 11,194 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 1,58,140 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें चुनाव आयोग : 65 साल से अधिक उम्र वाले नागरिक पोस्टल बैलट से नहीं डाल सकेंगे वोट

दिल्ली

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,652 नए कोरोना मामले और 58 मौतें हुई हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 17,407 है और मरने वालों की संख्या 3,545 पहुंच गई है.राज्य सरकार के मुताबिक दिल्ली में कुल 658 कंटेनमेंट ज़ोन्स हैं.

हरियाणा

हरियाणा में आज कोरोना के 696 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 24,002 तक पहुंची जिसमें 18,185 लोग कोरोना से रिकवर हुए, अब राज्य में कोरोना के 5495 एक्टिव केस हैं और 322 मौतें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें नवंबर महीने में कर सकते हैं रजनीकांत अपनी पार्टी का ऐलान

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में आज कोरोना के 735 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कुल पॉजिटिव केस 20378 हैं जिसमें से 5562 सक्रिय केस हैं, राज्य में मरने वालों की संख्या 689 है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here