Corona Virus : जानिए 5 राज्यों का कोरोना हाल, बस एक खबर में क्लिक करें

0
253
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोनावायरस के मामले 10 लाख के पार हो चुके हैं. हर दिन कोरोना से हजारों मामलें सामने आ रहे हैं. आइए देखते हैं आज किस राज्य में कितने नए मामले आए.

कर्नाटक

आज कर्नाटक में कोरोना के 4,537 नए मामले आए और 1018 लोग डिस्चार्ज हुए और 93 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 59,652 हो गई, जिसमें 21,775 डिस्चार्ज और 1240 मौतें शामिल हैं.

तमिलनाडु

आज तमिलनाडु में कोरोना के 4,807 नए मामले सामने आए, और 3,049 लोगों को छुट्टी दी गई और 88 मौतें हुई हैं. अब राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,65,714 हो गई, जिसमें 2,403 मौतें और 1,13,856 डिस्चार्ज शामिल हैं.

दिल्ली

आज दिल्ली में कोरोना के 1475 पॉजिटिव मामले सामने आए, और कोरोना से 1973 लोग रिकवर हुए और 26 मौतें भी दर्ज की गई. अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,21,582 हो गई है, जिसमें 1,01,274 रिकवर मामले और 3597 मौतें शामिल हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना के लिए कुल 7,98,783 टेस्ट किए गए हैं.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,198 मामले आए और 27 मौतें दर्ज की गईं, अब कुल मामले 40,209 है जिनमें 23,539 रिकवरी और 1,076 मौतें शामिल हैं, कोरोना रोगियों के बीच रिकवरी रेट 58.54% है. अब तक 6,89,813 सैंपल्स को टेस्ट किया गया है.

उत्तराखंड

उत्तराखंड में आज 174 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 4,276 हो गई है, जिसमें 3,081 रिकवरी और 51 मौतें शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here