Corona Virus : महाराष्ट्र, राजस्थान समेत इन राज्यों में इतना है कोरोना मरीजों को आकंड़ा

0
201
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोनावायरस के मामले 10 लाख के पार हो चुके हैं. हर दिन कोरोना से हजारों मामलें सामने आ रहे हैं. आइए देखते हैं आज किस राज्य में कितने नए मामले आए.

महाराष्ट्र

आज महाराष्ट्र में कोरोना के 8,348 नए मामले सामने आए हैं और 144 मौतें और 5,307 डिस्चार्ज भी दर्ज किए गए. अब राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,00,937 हो गई, जिसमें 1,65,663 डिस्चार्ज और 11,596 मौतें शामिल हैं

राजस्थान

आज राजस्थान में कोरोना के 711 नए मामले आए और, 7 मौतें हुई, राज्य में 518 लोग कोरोना से रिकवर हुए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28,500 हो गई, जिनमें 553 मौतें, 21,144 रिकवरी और 20,459 डिस्चार्ज शामिल हैं.

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 682 मामले दर्ज किए गए और 9 मौतें हुईं, कुल मामले 21,763 हो गए हैं. राज्य में अब तक 5,83,655 सैंपल्स को टेस्ट किया गया है.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 1986 नए मामले सामने आए हैं अब राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 17264 हो गई है. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 28664 है. अब तक कोरोना वायरस से 1108 लोगों की मौत हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here