कोरोना की रफ्तार हुई तेज, लेकिन वैक्सीन को लेकर यूपी से आई अच्छी खबर

0
376

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना के मामले अब विकराल रूप लेते जा रहे हैं, पूरे देश भर में कोरोना के कुल मामले 58 लाख से अधिक हो चुके हैं, ऐसे में सबसे मन में एक ही सवाल है कि कोरोना की वैक्सीन कब आएगी, दिन ब दिन देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, अभी भारत में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है, लेकिन अभी तक सब ट्रायल पर हैं किसी को भी हरी झंड़ी नहीं मिली है, भारत में 3 कोरोना वैक्सीनों में से ‘कोवैक्सीन’ नाम की कोरोना वैक्सीन पर अब काम तेज होता दिख रहा है, अब इस कोरोना वैक्सीन को लेकर एक उत्तर प्रदेश से अच्छी खबर आई है, इस वैक्सीन को भारत बायोटेक द्वारा विकसित किया रहा है, और अब इस कोरोना वैक्सीन ‘COVAXIN’ के तीसरे फेज के ट्रायल को उत्तर प्रदेश में अनुमति मिल गई है.

ये भी पढ़ें UPCM YogiAdityanath ने यू-राइज’ पोर्टल किया लॉन्च, यहां जानिए पूरी जानकारी

आपको बता दें कि इस वैक्सीन का ट्रायल गोरखपुर और लखनऊ में भी हो रहा है, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि “भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जारी कोविड वैक्सीन जिसका नाम ‘COVAXIN’ रखा गया है, उसके फेज-3 के ट्रायल की अनुमति प्रदान की गई है, अक्टूबर में लखनऊ में SGPGI और गोरखपुर में भारत बायोटेक के साथ BRD मेडिकल कॉलेज ट्रायल को लीड करेगा।”

Pratibimb News कोरोना

आपको बताते चलें कि ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे फेज के ट्रायल के दौरान भारत बायोटेक चिकित्सा शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे के सम्पर्क में नियमित रूप से रहेगा, इस दौरान उन्हें समय-समय पर वैक्सीन ट्रायल की प्रक्रिया व गतिविधियों से अवगत कराते रहना होगा, इस अनुमति के बाद भारत बायोटेक अब वैक्सीन को लखनऊ एवं गोरखपुर के लोगों पर प्रयोग कर सकेगी.

ये भी पढ़ें सपना चौधरी के इस सॉन्ग वीडियो ने तोड़ा अबतक का रिकॉर्ड, 26 करोड़ के पार पहुंचे व्यूज

मालूम हो कि अब देश भर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, वर्तमान में देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 58 लाख के पार हो चुकी हैं, देश में सक्रिय मामलो की संख्या 9 लाख के अधिक हैं, लेकिन भारत में कोरोना से ठीक मामलों की संख्या 47 लाख से ज्यादा से हैं अब तक देश में कोरोना की वजह से 92 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here