भारत में फूटा कोरोना बम, एक दिन में आए 62 हज़ार से ज्यादा मामले, कुल संख्या 20 लाख के पार

0
589
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना सक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62,538 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ अब देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 20,27,075 हो गए हैं, जिसमें 6,07,384 सक्रिय मामले, 13,78,106 ठीक हुए मामले और 41,585 मौतें शामिल हैं.

ये भी पढ़े RBI का ग्राहकों को झटका, अब नहीं खोल सकेंगे चालू खाता, पढ़े पूरी खबर

भारत में लगातार कोरोना मामले में बड़े स्तर पर बढ़त हो रही है हर दिन हज़ारों केस सामने आ रहे हैं, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. अब देश भर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो चुकी है.

भारत में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6 लाख से अधिक है, लेकिव भारत में कोरोना से 13 लाख से ज्या लोग ठीक भी हो चुके हैं. देशभर में कोरोना से अब तक 41 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

ये भी पढ़े सुशांत और अंकिता की वास्टएप चैट सीज, हो सकता है बड़ा खुलासा, देखें क्या है पूरा मामला

भारत में टेस्टिंग की बात की जाए तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 6 अगस्त तक कोरोना के 2,27,24,134 सैंपलों का टेस्ट किया गया, जिसमें 5,74,783 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here