अब भारत में डरा रहा कोरोना संक्रमण, एक दिन में आए रिकॉर्ड 66,999 नए मामले

0
289
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना स्तिथी दिन ब दिन भयावह हो रही है, हर दिन रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 66,999 नए मामले सामने आए और 942 मौतें हुईं.

रूस ने बनाई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या अब खत्म हो जाएगा कोरोना?, पढ़ें पूरी खबर

देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,96,638 है जिसमें 6,53,622 सक्रिय मामले, 16,95,982 डिस्चार्ज मामले और 47,033 मौतें शामिल हैं.

अगर बीते 3 दिनों की बात की जाए तो, कल यानि 12 अगस्त को देशभर से कोरोना के 60,963 मामले सामने आए हैं और 834 मौतें हुई हैं, 11 अगस्त को देशभर से 53,601 नए मामले आए, 871 मौतें हुईं, यानि सिर्फ 3 दिन 11,12 और 13 अगस्त को कोरोना के कुल केस 181,563 आए और 2647 मौतें हुई.

रूस ने बनाई कोरोना की पहली वैक्सीन, जानिए आप तक कैसे और कब पहुंचेगी, पूरी डिटेल

भारत में टेस्टिंग की बात की जाए तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के मुताबिक, कल(12 अगस्त) तक कोरोना वायरस के कुल 2,68,45,688 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,30,391 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here