भारत में फूटा कोरोना बम एक ही दिन आए रिकॉर्ड 76 हज़ार से ज्यादा मामले

0
355
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना के मामले अब और तेजी से बढ़ने लगे हैं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना से रिकॉर्ड 76,472 नए मामले आए हैं यह मामले आज तक एक दिन में आए मामलों में सबसे ज्यादा हैं, और पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना से 1,021 मौतें हुईं, इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 34,63,973 है, जिसमें 7,52,424 सक्रिय मामले, 26,48,999 ठीक हुए मामले और, 62,550 मौतें शामिल हैं.

देश में कोरोना के कुल मामले अब 34 लाख के पार हो चुके हैं, जिसमें से अब भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या7 लाख के पार हो चुके हैं, लेकिन देश में कोरोना से अबतक 26 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में अबतक कोरोना से 62 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में टेस्ट

भारत में अब तक 4 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं, लेकिन और देशों के हिसाब से ये कम हैं क्योंकि भारत के मुताबले अमेरिका में टेस्ट ज्यादा हुए हैं, भारत में हर 10 लाख लोगों पर महज 29 हज़ार टेस्ट हुए हैं लेकिन अमेरिका में 10 लाख लोगों पर 2.4 लाख टेस्ट हुए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस की टेस्टिंग में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई। भारत में कोरोना वायरस के लिए अब तक 4 करोड़ टेस्ट किए गए. भारतीय चिकित्सा अुनसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, कल (28 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,04,066,09 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,28,761 सैंपल कल ​टेस्ट किए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here