कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, मज़बूत भारत के प्रधानमंत्री इतने कमजोर क्यों?

0
172

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। भारत चीन के बीच जारी तनाव को लेकर आज प्रधानमंत्री लेह लद्दाख के दौरे पर हैं. बता दे की शुक्रवार की सुबह पीएम मोदी ने अचानक लेह पहुंच कर सभी को चोका दिया है. एक तरफ भाजपा पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां पहुंच सेना का मनोबल बढ़ाया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी का कहना है कि भाजपा चीन का नाम तक लेना नहीं चाहती है.

ये भी पढ़ें PM मोदी ने लेह पंहुच कर चीन को दिया सख्त संदेश- विस्तारवाद का युग खत्म, ये विकासवाद का समय

दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी के लेह दौरे को लेकर निशाना साधा है. रणदीप ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन का नाम लेने से गुरेज क्यों है. साथ ही सुरजेवाला ने यह भी सवाल किया है कि चीन से आंख में आंख डाल कब बात होगी.

ये भी पढ़ें PM मोदी लेह पहुंचे तो चीन हुआ परेशान, कहा- हालात न बिगाड़े कोई पक्ष

आपको बताते चले कि गलवान घाटी में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से ही कांग्रेस लगातार पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पीएम मोदी की ओर से चीन का नाम नहीं लेने पर हमला बोल चुके हैं.

ये भी पढ़ें भारत-चीन तनाव के बीच अचानक लद्दाख पहुंचे PM मोदी, जवानों से की बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here