गलवान विवाद पर आज फिर होगी कमांडर-स्तर की वार्ता, बातचीत से तनाव कम करने की कोशिश

0
206
india-china

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। गलवन घाटी में 15 जून को भारत-चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीज तनाव चरम पर पहुंच गया है. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर जारी तनाव को कम करने के लिए आज फिर भारत-चीन के बीच कमांडर-स्तर की बातचीत (Commander-Level Meeting) होगी.

ये भी पढ़ें भारत चीन विवाद के बाद कल पहली बार मुलाकात करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर और वांग ई

सूत्रों के अनुसार, LAC के चीनी साइड पर मोल्दो में चुशुल के सामने ये बैठक होगी. बीते दिनों में तनाव कम करने को लेकर दोनों देशों के बीच कई बार बातचीत हो चुकी है, जिसका अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ रविवार को एलएसी पर जारी हालात की समीक्षा के लिए बैठक की थी. इस बैठक के दौरान सबसे अहम निर्णय यह लिया गया कि फील्ड कमांडर ‘असाधारण’ स्थिति में हथियारों का इस्तेमाल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें पाकिस्तानी सेना ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, नौशहरा सेक्टर में एक भारतीय जवान शहीद, एक घायल

गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 15 जून को हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जबकि चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे. इसके कारण दोनों देशों के बीच सीमा पर स्थिति गंभीर हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here