CM YogiAdityanath ने बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर का दौरा किया

0
182

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर का दौरा किया.सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि “हम लोगों ने गोरखपुर और बस्ती कमिश्नरी की कोरोना के साथ-साथ जेई, एईएस और डेंगू जैसे संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक कार्य योजना तैयार की है.”

ये भी पढ़ें 239 वैज्ञानिकों का दावा, कोरोना वाइरस का संक्रमण हवा के जरिए भी फैलता है

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेई और AES के 90% मामले और ज्यादा मौतें इन्हीं कमिश्नरियों मेंदर्ज की जाती हैं. पिछले 3 वर्ष के अंदर हमने अंतर विभागीय समन्वय के माध्यम से हम लोगों ने बीमारी पर 60 फ़ीसदी और मौतों पर 90 फ़ीसदी नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त की थी.

ये भी पढ़ें यूपी में भी तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटों में आए 933 नए मामले

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 933 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और लगभग 348 लोगों को डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया है और कल कोरोना से राज्य में 24 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल कोरोना की संख्या 27 हज़ार से अधिक है और अबतक उत्तर प्रदेश में कोरोना से 785 लोगों की मौत हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here