बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा ने कोरोना टेस्ट कराने से किया इनकार

0
116

नई दिल्ली/सूनैना गुप्ता। हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रेखा के सिक्योरटी गार्ड को कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उनके बंगले को कंटेनमेंट जोन मे घोषित कर बीएमसी (BMC) ने सील कर दिया है. कोविड 19 के नियमो के तहत उनके बंगले को सैनिटाइज और वहां रहने वालों का कोरोना टेस्ट होना था. हालांकि, रेखा ने अपना कोरोना टेस्ट करवाने से मना कर दिया है साथ ही उन्होने अपने बंगले को बीएमसी से सेनिटाइज करवाने से भी मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें अमेजन प्राइम पर फिर से दिखेंगे काॅमेडियन जाकिर खान

आपको बता दें कि बीएमसी (BMC) अधिकारी जब उनके बगंले पर पहुंचे तो रेखा की मैनेजर फरजान ने उनको नबंर दे दिया और उनसे आने से पहले पूछने को कहा. इस बात से अधिकारी हैरान रह गये क्योंकि उन्हे जल्द से जल्द सैनिटाइजेशन शुरु करना था. बीऐमसी के चीफ मेडिकल अफसर संजय फुडे ने रेखा को सम्मान देते हुए उनका निवेदन मान लिया. जब उन्होने फोन किया तो, उन्हे बताया गया कि रेखा को कोरोना टेस्ट की जरुरत नहीं है क्योंकि वह ऐसे किसी इंसान के सपंर्क मे नहीं आई जिसको कोरोना निकला हो.

जब खुद रिपोर्ट भजने की बात सामने आई तो रिपोर्ट मे कोट था की रेखा और अपने स्टाफ का कोरोना टेस्ट खुद करवा कर रिपोर्ट भेज देंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here