बॉबी देओल ने “क्लास ऑफ 83” के जरिए डिजिटल वर्ल्ड में की धमाकेदार एंट्री

0
248
क्लास ऑफ 83

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। बॉलीवुड के नामी सितारे बॉबी देओल ने “क्लास में 83” के जरिए डिजिटल वर्ल्ड में जोरदार एंट्री की है। बॉलीवुड में इससे पहले भी कई फिल्में पुलिस को केंद्र में रखकर बनाई गई हैं। लेकिन “क्लास ऑफ 83” की कहानी इन सभी फिल्मों से अलग है। इस फिल्म में एक आईपीएस पुलिस ऑफिसर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है, लेकिन कुछ अलग अंदाज में। बॉबी देओल का अंदाज और उनकी कलाकारी अब शुक्रवार को ही उनके आगामी ट्रेलर में देख सकेगी।

डेब्यू के वक्त मासूम लगती थी हिना खान,अब की फोटोज़ देख आप भी चकरा जाएंगे

बता दें कि “क्लास ऑफ 83” की कहानी एक आईपीएस अफ़सर डीन विजय सिंह की कहानी है, जिसे सज़ा के तौर पर पुलिस अकादमी में पोस्टिंग दे दी जाती है। जहां यह भ्रष्ट नौकरशाही और अपराधियों की साठगांठ को तोड़ने के लिए पांच पुलिस अफ़सरों को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनने की ट्रेनिंग देता है। उसका ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा।

अभिनेत्री रेखा ने किए थे इन फिल्मों में काफी बोल्ड सीन, देख कर यक़ीन नहीं कर पाएंगे आप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here