अचानक गिरकर बेहोश हुई बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

0
227

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की आज बीजेपी कार्यालय के बाहर तबीयत अचानक बिगड़ गई. साध्वी प्रज्ञा भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. हलांकि, अब उन्हें घर ले जाया गया है.

ये भी पढ़ें पतंजलि ने किया दावा, कोरोना की आयुर्वेदिक दवाई हुई तैयार

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की कार्यक्रम में पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें चक्कर आने लगा. उन्होंने अपनी तकलीफ को अपने सिक्योरिटी स्टाफ से बताया. जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा को कुर्सी पर बैठाया गया और पानी पिलाया गया. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की शुरुआत से ही बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का दिल्ली में इलाज चल रहा था. अनलॉक की शुरुआत के बाद बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा भोपाल लौट आई थीं और आज वह बीजेपी दफ्तर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें नेपोटिज्म को लेकर सैफ अली खान ने बड़ी बात कह दी, पढ़ें पूरी खबर

साध्वी प्रज्ञा के करीबियों का कहना है कि उनकी तबीयत फिलहाल ठीक है. साध्वी प्रज्ञा की आंखों का इलाज चल रहा है. इस वजह से उन्हें हाईडोज दवाएं खानी पड़ रही हैं. दवाओं की हाईडोज की वजह से वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने से परहेज करती हैं, लेकिन वह आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची जहां अचनाक उन्हें चक्कर आने लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here