नई दिल्ली/पूजा शर्मा। बिग बॉस सीजन 14 के घर का सीन अब पलटने वाला है. घर में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. हर बार सीजन में ट्विस्ट लाने के लिए घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होती है, लेकिन इस बार की वाइल्ड कार्ड एंट्री घर के कई सीन पलट सकती हैं. इस बार घर की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री में एक्ट्रेस कविता कौशिक और नैना सिंह नजर आएंगी.
इस बात की जानकारी खुद कलर्स ने प्रोमो वीडियो शेयर करके दी है. साथ ही ये भी लिखा है कि कविता कौशिक और नैना सिंह आ रही हैं बिग बॉस के घर में पलटने इस गेम का पूरा सीन. देखिए कहानी में आए इस नए ट्विस्ट का वीकेंड का वार पर.

प्रोमो में दोनों बाबूजी जरा धीरे चलो बिजली खड़ी और लैला मैं लैला गाने पर डांस करती दिखीं. अब देखना ये होगा कि बिग बॉस के घर में ये नई वाइल्ड कार्ड एंट्री क्या धमाल मचाती हैं. क्या वाकई दोनों मिल कर घर का सीन पलट देंगी.