दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला अब दिल्ली राज्य विश्वविद्यालयों में नहीं होंगी परीक्षाए

0
166
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। दिल्ली सरकार ने छात्रों की बची हुई परिक्षाओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने सभी दिल्ली राज्य विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें UGC ने अंतिम वर्ष की परिक्षाओं के लिए जारी किया ब्योरा, एक क्लिक में यहां देखें

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर अंतिम परीक्षा सहित सभी दिल्ली राज्य विश्वविद्यालय परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है. अब विश्वविद्यालयों द्वारा तय किए गए मूल्यांकन मापदंडों के आधार पर डिग्री प्रदान की जाएगी.

इस फैसले के साथ यह साफ हो चुका है कि अब दिल्ली में किसी भी राज्य विश्वविद्यालय और इनके अंर्तगत आने वाले किसी भी विद्यालय में परीक्षाएं नहीं होंगी. छात्रों को विश्वविद्यालयों द्वारा तय किए गए मूल्यांकन मापदंडों के आधार पर डिग्री दी जाएगी.

ये भी पढ़ें LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया

आपको बता दें गृह मंत्रालय ने यूजीसी को अंतिम वर्ष के छात्रों की परिक्षाओं को कराने को लेकर अपनी मंजूरी दी थी, और यूजीसी ने बची हुई पर परीक्षाओं को सितम्बर के अंत तक कराने की बात कही थी. यूजीसी ने सभी अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाओं को अनिवार्य बताया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here