C.B.S.E का बड़ा ऐलान, 10वीं और 12वीं की सभी परीक्षाएं हुई रद्द

0
212
परिक्षा देते हुए बच्चे (फाइल फोटो)
परिक्षा देते हुए बच्चे (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। आखिरकार इतने दिनों से अटका फैसला अब सीबीएसई (CBSE) की तरफ से ले लिया गया है. सीबीएसई (CBSE) ने कहा कि उसने अपने बोर्ड की सभी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया. आपको बता दें कि इतने दिनों से सीबीएसई (CBSE) की बोर्ड काउंसिल की मीटिंग में यह निर्धारित नहीं हो पा रहा था कि कोरोना वाइरस के चलते छात्र छात्राओं की परीक्षाएं करानी चाहिए कि नहीं. वहीं आज सीबीएसई (CBSE) की तरफ से रुख स्पष्ट हो गया है और बच्चों के माथे की शिकन भी अब कई हद तक कम हुई होगी. आप सीबीएसई से संबंधित सभी जानकारियों को उनके ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in पर लाॅग इन करके प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें पीएम मोदी ने कहा आज से 45 साल पहले थोपा गया था आपातकाल

आपको बता दें कि मार्च 2020 में कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लाॅकडाउन लगा दिया था. देश में सिर्फ किराने और मेडिकल स्टोर की दुकानें खोलने की इजाजत थी. इसी बीच सीबीएसई (CBSE) के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं न होने के कारण काउंसिल ने लाॅकडाउन खुलने तक रोक दिया. वहीं अब लाॅकडाउन खुलने के बाद भी स्थिति पहले से और भयानक हो चुकी है वहीं सीबीएसई (CBSE) बच्चों की सेहत के साथ कोई समझौता नहीं कर सकता इसलिए उसने सभी परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here