हो जाइए सावधान, कोरोना के नए लक्षण आए सामने.

0
327

नई दिल्ली / आयुषी सिन्हा। चीन के वुहान शहर में शुरू हुआ कोरोना वायरस (corona virus) अब तक पूरे विश्व में तबाही मचा चुका है, दुनिया के बड़े बड़े देश इसके सामने घुटने टेक चुके हैं, 2019 में शुरू हुए इस वायरस से अब तक दुनिया में करीब 48 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से लगभग 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, अकेले अमेरिका में ही 91 हज़ार से ज्यादा मौतें हो हुई हैं, राहत भरी ख़बर यह है कि दुनिया में लगभग 16 लाख इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं.

शुरूआती लक्षण

WHO ने शुरुआत में इसके लक्षण बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ बताए थे, लेकिन, समय समय पर कोरोना के लक्षण बदलते दिखे, हालांकि बीते दिन इन सारे लक्षणों के ना मिलने के बावजूद भी कई लोग इस वायरस के शिकार हुए हैं, इन मरीजों को स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) मरीज कहा जाता है, बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ के बाद लक्षणों के लिस्ट में कुछ दिनों पहले स्वाद और सुगंध का ना आना भी शामिल किया गया था.

कोरोना लक्षणों की नई रिपोर्ट

एक नई रिपोर्ट के अनुसार इन सारे लक्षणों के साथ अब कोरोना के नए लक्षण सामने आए हैं अब मरीजों को हाथों में दर्द और झुनझुनाहट जैसा होना भी कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण हो सकता हैं, इंग्लैंड में कोरोना वायरस के कई मरीजों के हाथों में झनझनाहट और दर्द महसूस हुआ और कई लोगों को त्वचा पर बिजली के करंट लगने जैसा महसूस हुआ,  इन नए लक्षणों के कारण बताते हुए न्यूयॉर्क के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के निदेशक डॉ वलीद जावेद ने बताया कि इस वायरस के शरीर में घुसते ही सारे प्रतिरक्षा कोशिकाएं सक्रिय हो जाती हैं, जिससे शरीर में बहुत सारे रसायन निकलते हैं, जिससे झुनझुनाहट जैसा महसूस होता है, कई मरीजों को सुई या पिन चुभने जैसा भी महसूस होता है, इसे पैराथीसिया कहा जाता है, डायबिटीज और ऑटोइम्यून कंडीशन वाले मरीजों को यह तकलीफ महसूस होने के ज्यादा आसार होते हैं.

कोरोनावायरस के लक्षण कुछ इस प्रकार है

  • खांसी
  • शरीर कांपना
  • बुखार
  • सांस लेने में तकलीफ
  • गले में खराश
  • मांस पेशियों में दर्द
  • स्वाद और सुगंध का ना महसूस होना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here