आंध्र प्रदेश : कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार करने पर मिलेंगे 15000 रुपए

0
94

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। अभी हाल ही में आंध्र प्रदेश से कोरोना वायरस से मरने वालों के शवों के साथ बर्बरता के कई किस्से सामने आए. इस मामले में विपक्ष ने राज्य सरकार पर कई सवाल उठाए. इन सभी स्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि जो भी कोरोना पीड़ित के मरने के बाद उनका अंतिम संस्कार करेगा उसे राज्य से 15000 रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें अनोखी परंपरा : यहां बेटी के विवाह पर उपहार के तौर पर दिए जाते हैं 21 जहरीले सांप

अगर कोरोना पीड़ित के परिजनों खुद ही अंतिम संस्कार करते हैं तो उनके परिवार को यह धनराशि प्राप्त हो सकती है या फिर नगर निगम या अन्य किसी कर्मचारी ने अंतिम संस्कार किया तो उसको इस धनराशि का लाभ हो सकता है.

आपको बता दें कि विपक्ष के कड़े सवालों से तंग आकर राज्य सरकार ने यह स्कीम लागू की है और आशा जताई है कि इस स्कीम के लागू होने के बाद शायद राज्य में कोरोना शवों के साथ बदसलूकी कम हो जाए.

ये भी पढ़ें Sawan special 2020 : उत्तराखंड में मौजूद हैं भगवान शिव के प्राचीन मंदिर

अभी पिछले दिनों की बात है जब एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव जो कोरोना से पीड़ित था एक जेसीबी में लाकर मैं फेंक दिया गया और किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस वीडियो ने आंध्र प्रदेश सरकार की सारी पोल पट्टी खोल कर रख दी. इससे तंग आकर यह फैसला लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here