नई दिल्ली/प्रतिबिंब डेस्क :: सीमा में तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का जलवा रहा। उन्हें इस साल इवेंट में फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए कई नॉमिनेशंस और अवॉर्ड्स अपने नाम किए। पुष्पा के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर(तेलुगु) का अवॉर्ड भी जीता,,,, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो इस साल दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया गया। SIIMA ने उन्हें फिल्म युवरत्ना के लिए बेस्ट एक्टर(कन्नड़) के अवॉर्ड से नवाजा। कन्नड़ इंडस्ट्री के रॉकिंग स्टार यश भी शाम की सबसे बड़ी हाइलाइट रहें। सीमा में उन्होंने पत्नी राधिका पंडित के साथ शिरकत की। व्हाइट आउटफिट में यश ने रॉकी भाई स्टाइल में ग्रैंड एंट्री की,,,, पूजा हेगड़े के बाद विजय देवरकोंडा को भी इस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला। भले ही उनकी लाइगर पिट गई हो, लेकिन वे अभी साउथ के चहेते स्टार हैं। विजय ने यूथ आइकॉन साउथ (मेल) का अवॉर्ड जीता।
शनिवार को दसवें साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। बेंगलुरु में हो रहा ये अवॉर्ड शो दो दिनों तक चलेगा। जहां तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम फिल्मों के लिए अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। सीमा के पहले अवॉर्ड नाइट में पुष्पा के अल्लू अर्जुन से लेकर केजीएफ के यश तक लगभग सभी बड़े स्टार्स ने शिरकत की। बॉलीवुड के यंग एक्टर रणवीर सिंह को भी इस साउथ अवॉर्ड में एक खास टाइटल से नवाजा गया, जो काफी सरप्राइजिंग रहा,,, इस अवॉर्ड फंक्शन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स के साथ बॉलीवुड एक्टर भी रंग जमाते नजर आए. जिनमें अल्लू अर्जुन, यश, कमल हासन के अलावा रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स ने कैमरे के सामने पोज़ भी दिए,,, ब्लैक कार्पेट पर अल्लू अर्जुन का स्वैग बेहद अलग ही लगा., जो कि पार्टी का लाइमलाइट भी बने.,,, अवॉर्ड फंक्शन में अल्लू अर्जुन ऊपर से नीचे तक ब्लैक कलर के आउटफिट पहने काफी हैंडसम लग रहे हैं,,, आपको बता दे कि अवॉर्ड फंक्शन में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को पुष्पा द राइज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.,,, इस अवार्ड फंक्शन में रणवीर सिंह खास मेहमान के रूप में शामिल हुए थे और हमेशा की तरह वह स्टेज पर अपने एनर्जेटिक अंदाज में नजर आए।,,, बेंगलुरु पहुंचे रणवीर सिंह को मोस्ट पॉपुलर हिंदी एक्टर इन साउथ इंडिया अवॉर्ड से नवाजा गया,,,, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो इस साल दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया गया। SIIMA ने उन्हें फिल्म युवरत्ना के लिए बेस्ट एक्टर(कन्नड़) के अवॉर्ड से नवाजा,,,, पूजा हेगड़े भी शाम की सबसे चमकती स्टार रहीं। मोस्ट एलिजिबल बैचलर में अपने काम के लिए पूजा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्हें यूथ आइकॉन साउथ (फीमेल) अवॉर्ड से भी नवाजा गया,,,, गौरतलब है कि एसआईआईएमए दक्षिण भारत का सबसे बड़ा मूवी अवॉर्ड शो है और पूरे दक्षिण भारतीय क्षेत्र में इसकी टेलीविजन की पहुंच 50 प्रतिशत से अधिक है। यह मूवी अवॉर्ड्स साउथ इंडियन सिनेमा की वास्तविक झलक पेश करता है और इसके साथ ही यह देशभर के साउथ सिनेमा प्रशंसकों को उनके पसंदीदा साउथ स्टार्स से जोड़े रखता है।