कानपुर मुठभेड़ मामले में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का योगी सरकार पर हमला

0
167

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। कानपुर एनकाउंटर मामले के बाद विपक्ष योगी सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है. इसी बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार को घेरते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें कानपुर एनकाउंटर पर बोले सीएम योगी- व्यर्थ नहीं जाएगा शहीद पुलिसकर्मियों का बलिदान

ओवैसी ने पुलिसकर्मियों की शहादत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘ठोक देंगे’ पॉलिसी को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना की पूरी जिम्मेदारी सीएम योगी आदित्यनाथ की है.

ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की ‘ठोक देंगे’ पॉलिसी को जिम्मेदार बताते हुए ट्वीट कर कहा, ” विकास दुबे के मामले में जो हो रहा है, वह दिखाता है कि योगी आदित्यनाथ ने किस तरह से ‘ठोक देंगे’ नीति अपनाई है. ये पूरी तरह से की राजनीतिक विफलता है. आप बंदूक की मदद से कानून का शासन नहीं स्‍थापित कर सकते और न ही सकारात्‍मक नतीजों के बारे में सोच सकते हैं. इस विनाशकारी नीति के लिए यूपी के सीएम जिम्मेदार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here