पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 69 हज़ार नए मामले, ऐसे करें कोरोना से बचाव देखें

0
183
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना वायरस का लगातार बढ़ रहा है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68,898 मामले सामने आए और 983 मौतें हुईं, देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,05,824 है जिसमें 6,92,028 सक्रिय मामले, 21,58,947 ठीक हुए मामले और 54,849 मौतें शामिल हैं.

ये भी देखें दौड़ा दौड़ा पर पीटने वाले SDM को सीएम योगी ने किया निलंबित, वायरल वीडियो यहां देखें

भारत में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 29 लाख के पार हो चुकी है, देश भर में सक्रिय मामलो की बात की जाए तो कोरोना के कुल सक्रिय मामले 7 लाख के करीब है, भारत में कोरोना का रिकवरी रेट काफी अच्छा हैं, देशभर में कोरोना से अब तक लगभग 21 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अबतक कोरोना से भारत में कुल 52 हज़ार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.

प्रतिदिन भारत में रिकॉर्ड केस आ रहे हैं पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 69 हज़ार मामले आए और 983 मौतें हुई. देश में बड़े स्तर पर कोरोना की टेस्टिंग जारी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, कल(20 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,34,67,237 सैंपल टे​स्ट किए गए जिनमें से 8,05,985 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

ये भी पढ़ें जानिए बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में जो हैं दो से ज्यादा बच्चों के पिता

दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, अमेरिका में 55 लाख 62 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि वहां एक लाख 74 हज़ार से ज़्यादा मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर में ब्राज़ील हैं यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या क़रीब 34 लाख 56 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है जबकि वहां मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख 11 हज़ार के पार पहुंच चुकी है. तीसरे नंबर पर भारत है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 लाख से ज़्यादा हो चुकी है, जबकि यहां अब तक 53 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

कोरोना के लक्षण

कोरोना के प्रमुख लक्षणों में बुखार व थकान हैं, लगातार बुखार आना कोरोना का एक लक्षण हो सकता है, लगातार खांसी का होना, ज्यादातर अगर आपको सुखी खांसी हैं तो यह भी कोरोना का एक लक्षण हो सकता है. इसी के साथ गंध और स्वाद का महसूस न होना भी कोरोना के प्रमुख लक्षणों में से एक है. सांस लेने में दिक्कत आना भी कोरोना को लक्षण है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here