भारत में हुए 2 करोड़ कोरोना टेस्ट, अभी देश में 5,86,298 एक्टिव मरीज

0
186
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि, भारत में अब तक हमने 2 करोड़ टेस्ट कर लिए हैं, पिछले 24 घंटों में हमने 6,60,000 टेस्ट देश भर में किए हैं, देश में रिकवर हुए लोगों की संख्या एक्टिव केसों से दोगुनी है,कोरोना की वजह से मृत्यु दर 25 मार्च के बाद से अब तक सबसे कम है 2.10% है.

Photos : कल होगा अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन, ऐसा बनेगा राम मंदिर देखें फोटो

राजेश भूषण ने बताया, देश के प्रति मिलियन टेस्ट की संख्या 15,119 है, वहीं दूसरी ओर गोवा की प्रति मिलियन टेस्ट की संख्या 84000, दिल्ली की 57000, त्रिपुरा की 40000, जम्मू और कश्मीर की 38000, तमिलनाडु की 35000 है. अभी देश में 5,86,298 एक्टिव कोरोना के मामले हैं, ये वो केस हैं जो अस्पताल में हैं या मेडिकल निगरानी में सेल्फ आइसोलेट है. 25 मार्च के बाद पहली बार कोरोना की वजह से मृत्यु दर सबसे कम 2.10% है, जून के दूसरे सप्ताह में मृत्यु दर 3.36% था, जुलाई के दूसरे सप्ताह में ये घटकर 2.69% हो गया था.कोरोना कुल केसों में से 68% पुरुषों की और 32% महिलाओं की मौत हुई है, 50% मृत्यु 60 और इससे अधिक उम्र के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई है, 37% मृत्यु 45-60 साल के मरीजों की हुई है.

UPSC का रिजल्ट हुआ घोषित, प्रदीप सिंह बने ऑल इंडिया टॉपर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here